
कोरबा : विधानसभा चुनाव 2018 के तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण स्थलों पर डाक मतपत्र संबंधी आवेदन पत्र वितरित करने एवं भरे हुए आवेदन जमा कराने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (डाक मतपत्र) ने इन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : जिले के ऐसे विधायक जिनकी दो जगह है डिमांड !
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्र. 20 रामपुर हेतु प्रशिक्षण स्थल शासकीय महाविद्यालय करतला में एम.एल.टैगोर सहायक सांख्यिकी अधिकारी, सी.एस.कंवर सहायक ग्रेड-1, सीताराम सिदार डाटा एंट्री आपरेटर की तैनाती इस हेतु की गई है। इस प्रशिक्षण स्थल पर 21 व 22 अक्टूबर को मतदान दलों का प्रशिक्षण होना है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा हेतु प्रशिक्षण स्थल शासकीय पी.जी. कालेज कोरबा में श्रीमती गायत्री लहरे सहायक सांख्यिकी अधिकारी, श्रीमती रितू प्रिया झा सांख्यिकी सुपरवाइजर एवं म.एल.रोशन सहायक ग्रेड-2 की ड्यूटी लगाई गई है, इस प्रशिक्षण स्थल पर 21 अक्टूबर को प्रशिक्षण होना है।
ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : कटघोरा से कुलदीप होंगे माकपा उम्मीदवार
विधानसभा क्षेत्र क्र. 22 कटघोरा हेतु प्रशिक्षण स्थल शासकीय महाविद्यालय कटघोरा में पी.के. पैकरा सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पी.के.राठौर संगठक मनीराम पटेल वाटरमैन की तैनाती इस हेतु की गई है, यहां पर 21 अक्टूबर को प्रशिक्षण सम्पन्न होना हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्र. 23 पाली तानाखार हेतु प्रशिक्षण स्थल शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पोड़ी-उपरोड़ा में एम.एस.कंवर जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, जे.के. कौशिक सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सनत कश्यप वाहन चालक की ड्यूटी लगाई गई है। यहां पर 21 व 22 अक्टूबर को मतदान दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न होना है।
https://www.youtube.com/watch?v=COvtJr4SKhE