लंदन कप्तान केन का भरोसा चैंपियन बन सकता है इंग्लैंड
लंदन : इंग्लैंड फुटबॉल टीम के नए कप्तान हैरी केन का मानना है कि उनकी टीम रूस में 14 जून से शुरू होने वाले फीफा वल्र्ड कप का खिताब जीत सकती है। इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने 24 वर्षीय स्ट्राइकर को टीम का कप्तान बनाए जाने के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी लेकिन मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई।केन ने कहा, ‘ये असंभव है कि हम वल्र्ड कप की ट्रॉफी उठाने का सपना ना देखें। ये दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। मुझे विश्वास है कि हम इसे जीत सकते हैं, कोई भी जीत सकता है।
इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने 24 वर्षीय स्ट्राइकर को टीम का कप्तान बनाए जाने के बारे में पहले ही जानकारी दी
मैं यहां बैठ कर ये नहीं कह सकता कि हम खिताब नहीं जीत सकते क्योंकि हमारी टीम में खिताब जीतने का माद्दा है।’ केन ने आगे कहा, ‘ये मेरी सोच है और मैं जो भी करता हूं उसमें जीतना चाहता हूं। टीम में मौजूद अन्य खिलाड़ी भी यही चाहते हैं और हम इसके लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे।’ इंग्लिश क्लब टोटेनहम हॉटस्पर से खेलते हुए पिछले सीजन केन ने सभी प्रतियोगिताओं में कुल 41 गोल किए। केन ने कहा, ‘हम भले ही खिताब के प्रबल दावेदार न हों लेकिन टीम में युवा खिलाडिय़ों का होना एक अच्छी चीज है। हमें विश्वास है कि हम वल्र्ड कप जीत सकते हैं और हम यही करने की कोशिश करेंगे।