मिनीमाता महतारी जतन योजना से महिला श्रमिकों के जीवन में आई खुशहाली

रायपुर। श्रमिक समाज की वह मजबूत नींव हैं, जिन पर विकास की इमारत टिकी होती है। इन्हीं श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा कई योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इन्हीं में से एक है मिनीमाता महतारी जतन योजना, जिसने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की महिला श्रमिकों के जीवन में नई उम्मीदें जगाई हैं।
अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम ठाकुरबांधा की ललिता चंद्रवंशी, जो श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत हैं, को इस योजना के तहत 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई। यह राशि महिला श्रमिकों को मातृत्व अवधि में आर्थिक सहयोग और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दी जाती है। योजना के तहत कम से कम एक वर्ष से पंजीकृत महिला श्रमिक, बच्चे के जन्म के 90 दिनों के भीतर आवेदन करने पर इस लाभ की पात्र होती हैं।
ललिता चंद्रवंशी ने बताया कि इस सहायता से नवजात की देखभाल और आवश्यक खर्च पूरे करने में उन्हें काफी सहूलियत मिली है। श्रम विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर पंजीयन और नवीनीकरण के लिए नियमित रूप से शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि श्रमिक परिवारों को शासन की योजनाओं से जोड़कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा और स्थिर जीवन प्रदान किया जा सके।




