बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़धमतरी
राशन में खराब चना मिलने पर मंत्री अमरजीत बोले, केंद्र ने भेजा खराब चना

धमतरी: धमतरी में PDS (सरकारी राशन दुकान) में खराब चने की शिकायत की जा रही थी । जिसपर मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा था कि ऐसा हो ही नहीं सकता। आरोप लगाना गलत है।
इसके बाद जब जांच में भी चना खराब मिला तो अमरजीत भगत कहा कि ये केंद्र ने भेजा है। दरअसल छत्तीसगढ़ में राशन में बांटे जाने वाला चना भी अब नेताओं की तरह बंट गया है। अच्छा है तो वो राज्य का है और खराब मिला तो केंद्र सरकार का निकला।