मितानिन बहनों का हक़ के लिए संघर्ष जारी, रायपुर की राह में प्रशासन ने लगाए रोड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मितानिन बहनों ने अपने वेतन और नियमितिकरण की चार महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंका है। राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली हड़ताल में हिस्सा लेने के लिए गरियाबंद की मितानिनें निकलीं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही रोक दिया।
गुस्साए मितानिन बहनों ने नेशनल हाईवे-130 के तिरंगा चौक पर सड़क जाम कर अपनी आवाज बुलंद की। प्रशासन ने थोड़ी देर बाद आगे बढ़ने की अनुमति दी, लेकिन 20 किलोमीटर दूर पोड़ के पास फिर से उन्हें थाम लिया गया। इससे नाराज मितानिन बहनों ने पुनः हाईवे जाम कर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मितानिनों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री आवास घेरने रायपुर जा रही थीं ताकि उनकी चार सूत्रीय मांगें सुनी जाएं। पर प्रशासन लगातार रोक-टोक कर आंदोलन की ताकत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। तनाव को काबू में रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
मितानिन बहनों ने कड़ा अल्टीमेटम दिया है कि जब तक उनकी मांगें राजधानी तक नहीं पहुंचतीं, उनका आंदोलन थमेगा नहीं।