विधायक विकास उपाध्याय ने संत राम दास वार्ड में लाखों रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने संत राम दास वार्ड के लिए लाखों रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। विकास उपाध्याय ने कहा कि वर्षों पूर्व जनता की ओर से मांग के अनुरूप कई विकास कार्यों को स्वीकृत कराया गया। यह कार्य अब पूर्ण होने जा रहा है,अनेक कार्य प्रारंभ हो रहे हैं।
क्षेत्रवासियों को कई विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी मे आज भूमिपूजन किया गया। विकास उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम विधानसभा निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। यह आमजनों के सामूहिक प्रयास से यह संभव हो पा रहा है।
इसी तरह रविवार को सरोना मे स्वच्छता अभियान के तहत दुकानों एवं घरों में जाकर कपड़े के थैले स्वच्छता के लिए दिए गए। आमजनों से अपील की गई कि कचरा इधर उधर न फेंके। पॉलीथिन का उपयोग न करें और अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा बनाकर रखें।
विधायक उपाध्याय ने सरोना में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी वितरण किया।
एम्स के बाहर प्रदेश के कोने-कोने से इलाज के लिए आए मरीज एवं उनके परिजनों को मट्ठा वितरण किया गया। तेलघानी नाका नागोराव गली में लगातार पानी की समस्या आ रही थी। विधायक ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए पाइपलाइन की समस्या को शाम तक दुरुस्त करने कहा।