मोस्ट वांटेड नक्सली बंडी प्रकाश ने किया सरेंडर किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सक्रिय नक्सली और तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य बंडी प्रकाश उर्फ प्रभात ने आखिरकार हथियार डाल दिए। उन्होंने तेलंगाना के DGP के सामने सरेंडर किया। बंडी प्रकाश दोनों राज्यों में मोस्ट वांटेड था और छत्तीसगढ़ में उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सूत्रों के अनुसार, बंडी प्रकाश लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। लगातार एनकाउंटर की धमक और अपने साथी CCM रूपेश के सरेंडर करने के बाद उन्होंने भी पुलिस से संपर्क किया और मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
बंडी प्रकाश तेलंगाना के मंचेरियल जिले के मंदामरी के निवासी हैं। 1982-84 के बीच ‘गांव चलो आंदोलन’ के जरिए रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन (RSU) से जुड़े। इसके बाद माओवादी पार्टी के संपर्क में आए और सिंगरेनी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष और राज्य समिति सदस्य बने।
छत्तीसगढ़ में बंडी प्रकाश दक्षिण बस्तर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने संगठन को मजबूत किया और लेवी वसूली, अलग-अलग कमेटियों में पैसा पहुंचाने का काम संभाला। उनके पास करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा था।
DIG कमलोचन कश्यप का कहना है कि लगातार नक्सली हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। बंडी प्रकाश की पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।



