लॉकडाउन में सांसद ने बेटी को जन्म दिया, नाम रखा ‘कोरोना’
लॉकडाउन , कोरोना वायरस की वजह से दुनिया लॉकडाउन का दंश झेल रही है, ऐसे में हर वर्ग इससे प्रभावित है, लॉकडाउन के इस दौर में पश्चिम बंगाल की सांसद अपरूपा पोद्दार ने बेटी को जन्म दिया है. और उन्होने अपनी बेटी का नाम उपनाम ‘कोरोना’ रखने रखा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जच्चा-बच्चा का हालचाल लिया। अपरूपा के पति मोहम्मद शकीर अली ने कहा कि वे बच्ची और बाकी सभी को इस बात की याद दिलाना चाहते हैं कि कितने मुश्किल समय में उसका जन्म हुआ था।
सद ने गुरुवार को दूसरी संतान को हुगली जिले के एक निजी नर्सिंग होम में जन्म दिया।
वहीं आरामबाग से सांसद अपरूपा का कहना है कि पूरी दुनिया वायरस से जूझ रही है। हमें इससे डरना नहीं बल्कि लड़ना है। सांउनके पति एवं रिसड़ा नगरपालिका से टीएमसी पार्षद अली ने कहा कि यह परिस्थिति एक अच्छे कल में बदल जाएगी लेकिन उसका नाम लोगों को इस मुश्किल समय की याद दिलाता रहेगा जिसका सामना पूरी दुनिया कर रही है। दंपती को छह साल की एक और बेटी है।
आपको बता दें कि सांसद अपरूपा से पहले भी कई लोग कोरोना संकट के इस दौरान में अपने बच्चों के नाम कोरोना, कोविड रख चुके हैं.
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।