मुंबई : हरे निशान में खुले शेयर बाजार

मुंबई : देश के शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे 66.05 अंकों की मजबूती के साथ 37,402.90 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,299.95 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 154.54 अंकों की मजबूती के साथ 37,491.39 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.3 अंकों की बढ़त के साथ 11,296.65 पर खुला।
2 ) नईदिल्ली : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जल्द शुरू करेगा कामकाज
नई दिल्ली : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कामकाज शुरू करने के लिए क्लियरेंस मिलने के बाद अगस्त में 650 शाखाओं और लगभग 17 करोड़ खातों तक पहुंचने की उम्मीद जताई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के एमडी और सीईओ सुरेश सेठी ने बताया, ‘अब हमारी नजर लॉन्च डेट पर है। एक ऑपरेशनल, टेक्नॉलजी और मार्केट प्रॉस्पेक्टिव के नजरिए से हम लाइव जाने के लिए तैयार हैं।’
उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि आरबीआई ने आईपीपीबी के पूरे सिस्टम को टेस्ट करने के बाद ऑपरेशन के लिए मंजूरी दे दी है। आईपीपीबी के लॉन्च की खातिर फाइनल अप्रूवल आरबीआई के पास पेडिंग था। सूत्रों के मुताबिक, कम्युनिकेशंस मिनिस्ट्री आईपीपीबी के अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद कर रही है।
लॉन्च शेड्यूल के बारे के सवाल पर सेठी ने बिना किसी खास तारीख का जिक्र किए बिना कहा, ‘हर चीज तैयार है और हम लॉन्चिंग के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं।’ आईपीपीबी पेमेंट्स बैंक की मंजूरी पाने वाली एयरटेल और पेटीएम के बाद तीसरी इकाई है।