माइनिंग क्षेत्र भ्रमण के लिए खोला जायेगा

एनएमडीसी के कार्मिक विभाग ने पत्र जारी कर विभागों और एनएमडीसी कर्मचारियों को निर्देश जारी करते कहा है आगामी 17 सितंबर को शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा पूजा के दौरान माईन्स क्षेत्र में जाने के अनुमति दे दी गई है। इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर खदान क्षेत्र फिर से आमजनों के लिए खोला जाएगा। जारी निर्देश के अनुसार दोपहर एक बजे के बाद सीआईएसएफ चेक पोस्ट से प्रवेश रोक दी जाएगी। केवल चार पहिया वाहन को ही अंदर जाने की अनुमति होगी, दुपहिया वाहनों को हॉकी ग्राउंड में पार्क कर एनएमडीसी के सर्विस बसों से लोग पूजा और माइनिंग भ्रमण कर बैलाडीला के नैसर्गिक सौंदर्य को देख सकेंगे।
उल्लेखनिय है कि एनएमडीसी परियोजना के साथ ही बैलाडीला क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूम-धाम से मनाई जाती रही है। इस दिन लाखों की संख्या में दर्शनार्थी प्रदेश और दीगर राज्यो से यहां आते हैं। विगत कोरोना संक्रमण काल के दौरान शासन के निर्देशानुसार एनएमडीसी ने आमजनों के लिए माईन्स क्षेत्र में दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया था। विगत वर्ष कोरोना संक्रमण काल में विश्वकर्मा पूजा के दौरान पूरी तरह से सैलानियों के लिए बैलाडीला के नैसर्गिक सौंदर्य एवं माइनिंग भ्रमण को बंद कर दिया गया था।