
मुंबई : हाल में खत्म हुए आईपीएल सीजन के दौरान सट्टेबाजी के आरोप में एक बुकी की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने फिल्म अभिनेता अरबाज खान कोसमन भेजा है। पुलिस ने बांद्रा स्थित अरबाज के घर पर शुक्रवार सुबह समन भेजकर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज खान ने सट्टेबाजल सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था।
अभिनेता अरबाज खान कोसमन भेजा है
बता दें कि अरबाज खान मशहूर अभिनेता सलमान खान के भाई हैं। सोनू मलाड को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि कुख्यात बुकी सोनू जालान का नाम 2012 के आईपीएल फिक्सिंग में भी आया था। पिछले महीने पुलिस ने डोबिंवली में सट्टेबाजी रैकिट का भंडाफोड़ करते हुए 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाजी रैकिट चल रहा था।
इतना ही नहीं, डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से भी सट्टेबाजी रैकिट के लिंक मिलते दिख रहे हैं। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के हाथ अरबाज की कुछ तस्वीरें भी लगी हैं,
सोनू मलाड को गिरफ्तार किया जा चुका है
जिनमें वह कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान के साथ दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स टीम को फिक्सिंग की वजह से ही दो-दो सालों (2016-2017) के लिए बैन कर दिया गया था। इन दोनों टीमों ने इस साल वापसी की थी। आईपीएल में कुछ खिलाडिय़ों पर भी फिक्सिंग के दाग लगे। फिक्सिंग में फंसने की वजह से ही तेज गेंदबाज श्रीसंत का करियर खत्म हो गया।