बॉलीवुड
अपनी शादी का आनंद ले रही हैं ‘निमकी मुखिया’ की भूमिका
अभिनेत्री भूमिका गुरुंग का कहना है कि वह टेलीविजन धारावाहिक ‘निमकी मुखिया’ में अपने शादी सीच्ेंस का आनंद ले रहीं हैं। धारावाहिक में मुख्य किरदार निभा रहीं भूमिका ने कहा, ‘‘मैं शादी सीच्ेंस के हर भाग का आनंद ले रही हूं। निमकी का किरदार शादी से खुश है और वह शादी की पूरी व्यवस्था देखती है।’’
उन्होंने कहा, हालांकि, ‘‘मेरी असली शादी बहुत दूर है, पर पूरा अनुभव खूबसूरत है। मुझे यकीन है कि दर्शक शादी के हर हिस्से का आनंद लेंगे, जितना हमने इसकी शूटिंग का आनंद लिया है।’’
‘निमकी मुखिया’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार भारत पर होता है।