देश
सोनू सूद ने अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह का पोस्टर इंस्टा पर रिलीज किया पोस्टर पर लिखा है भारत के छुपे शत्रुओं के खिलाफ आम आदमी का युद्ध
मुंबई। सोनू सूद अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। सोनू सूद ने इंस्टाग्राम में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में साल 2022 में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में सोनू सूद एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होनों ब्लैक कलर का हूड पहना हुआ है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा हुआ है कि भारत के छुपे शत्रुओं के खिलाफ आम आदमी का युद्ध। पोस्टर रिलीज होने के बाद शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है। ज़ी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, अभिनंदन गुप्ता द्वारा निर्देशित, सोनू सूद अभिनीत – यह फिल्म 2022 की शुरुआत में सिनेमा घरों में आ जाएगी।