वीरे दी वेडिंग के मास्टरबेशन वाले सीन पर ट्रोल हुईं स्वरा

अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमसबॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ट्विटर पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। स्वरा कई बार ट्विटर पर मौजूद ट्रोलर्स की बोलती बंद कर चुकी हैं। इस बार फिर उन्होंने एक ट्विटर यूजर को करारा जवाब दिया जब यूजर ने उन्हें च्वीरे दी वेडिंगज् फिल्म के एक सीन को लेकर ट्रोल किया। दरअसल, शशांक घोष निर्देशित फिल्म
काफी ऐक्टिव रहती हैं
वीरे दी वेडिंगज् में स्वरा, साक्षी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं जिसका उसके पति से तलाक हो चुका है। साक्षी स्मोकिंग और ड्रिकिंग भी करती है और जिन्दगी को खुलकर इंजॉय करती है। फिल्म में एक सीन ऐसा भी है जहां स्वरा यानी साक्षी मास्टरबेट करते हुए दिखती हैं। इसी सीन को लेकर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।
जिन्दगी को खुलकर इंजॉय करती है
यूजर ने स्वरा को टैग करते हुए लिखा, च्स्वरा मैंने अभी अपनी दादी के साथ च्वीरे दी वेडिंगज् देखी। जब मास्टरबेशन वाला सीन स्क्रीन पर आया तो हमको शर्मिंदा होना पड़ा। हम जैसे ही थिअटर से बाहर आए मेरी दादी ने कहा, मैं हिन्दुस्तानी हूं और मैं वीरे दी वेडिंगज् पर शर्मिंदा हूं।इस ट्वीट पर जो प्रतिक्रियाएं आईं वे काफी मजेदार थीं। कई लोगों ने पूछा कि कोई अपनी दादी के साथ च्एज् रेटेड मूवी देखने क्यों जा रहा है? स्वरा ने अपने समर्थन में आई इस तरह की कई प्रतिक्रियाओं को शेयर किया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।
वीरे दी वेडिंगज् पर शर्मिंदा हूं
एक ट्वीट को शेयर कर स्वरा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ऐसा लग रहा है या तो उनकी टिकट आईटी सेल वालों ने स्पॉन्सर की है या फिर इस ट्वीट को। आप भी देखिए उन प्रतिक्रियाओं को… आपको बता दें कि करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तस्लानी स्टारर च्वीरे दी वेडिंगज् बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चार दोस्तों के जीवन पर आधारित यह फिल्म 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म रही।