छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

मैलावाड़ा ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा

  • मैलेवाड़ा ब्लास्ट में शामिल नक्सली धुर्वा सोढ़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने दुवालीकरका के जंगलों से पकड़ने का दावा किया है.
  • पुलिस ने बताया कि कुआकोण्डा पुलिस एवं सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी ने आज मुखबिर की सूचना पर निकली थी.
  • ग्राम धनीकरका के जंगल के पास कटेकल्याण एरिया कमेटी ध्रुवा सोढ़ी पिता बुधराम सोढ़ी (25) निवासी डुवालीकरका को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
  • माओवादी जनमिलिशिया सदस्य विगत कई वर्ष से धनीकरका क्षेत्र में सक्रिय रहकर माओवादी संगठन में कार्य कर रहा था.
  • मुख्यतः माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी करना.
  • रोड खोदने, गांव वालों को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना एवं पुलिस की रेकी करने का काम करता था.

ये आरोप है गिरफ्तार माओवादी पर  

  • 22 मई 2018 को बुधराम पोडियाम निवासी बुरदीकरका स्कुलपारा को सूरनार गायतापारा व डूवालीकरका के बीच जंगल में अपने अन्य माओवादी साथियों के साथ मिलकर गला घोटकर हत्या करने की घटना में शामिल था.
  • 30 मार्च 2016 को ग्राम मैलावाड़ा बस्ती किनारे सीआरपीएफ के वाहन को लैण्ड माईंस, लगाकर ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था. जिसमें सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button