भारत का कोविड टीका नेपाल ने भी मांगा

नई दिल्ली। भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की शुक्रवार को हुई छठी बैठक में नेपाल ने कोविशिल्ड और कोवाक्सिन के टीकों के उत्पादन में उल्लेखनीय सफलता के लिए भारत को बधाई दी। साथ ही नेपाल को जल्द टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
दोनों पक्ष नेपाल में संयुक्त रूप से सुविधाजनक तारीखों पर संयुक्त आयोग की अगली बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने संपर्क, अर्थव्यवस्था व व्यापार, बिजली, तेल व गैस, जल संसाधन, राजनीतिक व सुरक्षा मुद्दों, सीमा प्रबंधन, विकास साझेदारी, पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों सहित सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन से हासिल उपलब्धि को देखते हुए दोनों देशों ने चितवन तक पाइपलाइन के विस्तार और पूर्व की तरफ की ओर से नेपाल में झापा से सिलीगुड़ी को जोड़ने वाली एक नई पाइपलाइन बनाने पर चर्चा की।