देश

नई दिल्ली : अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक

नई दिल्ली:  वाजपेयी को एम्स हॉस्पिटल में उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ गई है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. मोदी कैबिनेट के अधिकतर मंत्री एम्स में मौजूद हैं. अटल बिहारी वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद वाजपेयी को  11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी के कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे.

ये खबर भी पढ़ें – नई दिल्ली : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती, दवाओं का हो रहा है असर

तथा भारतीय जनसंघ की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही. अटल 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आजीवन राजनीति में सक्रिय रहे अटल बिहारी वजपेयी लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन भी करते रहे. वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक रहे तथा सर्वोच्च पद पर पहुंचने तक उन्होंने अपने संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया.वाजपेयी की हालत बिगड़ने से उसके समर्थक काफी चिंता मे डुबे है.और उसकी स्वास्थ्य मे सुधार होने की मनोकामना कर रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=y5kBl6cUDn8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button