नईदिल्ली : सीएम योगी ने तूफान पीडि़तो से की मुलाकात

नई दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगरा पहुंच कर आज सुबह तूफान के दौरान घायल हुए लोगों से मुलाकात की। सबसे पहले वह एसएन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना और उनसे बातचीत की। इस दौरान योगी ने घायलो को आश्वासन दिया कि परेशान न हों, सरकार उनके साथ है।
सबसे पहले वह एसएन अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों का हाल जाना और उनसे बातचीत की
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे, यहां भी बड़ी संख्या में तूफान के दौरान घायल हुए लोग भर्ती हैं। मरीजों का हाल जानने के बाद योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद योगी पीडि़त परिवारों से मुलाकात करेंगे और प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
बड़ी संख्या में तूफान के दौरान घायल हुए लोग भर्ती हैं
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री विशेष वायुयान से शुक्रवार की रात 9.37 बजे हुबली एयरपोर्ट कर्नाटक से चलकर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कार द्वारा वे सर्किट हाउस गए। रात्रि विश्राम करने के बाद वे शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
शुक्रवार की रात 9.37 बजे हुबली एयरपोर्ट कर्नाटक से चलकर खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे
गौरतलब है कि यूपी में आगरा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान से हुई जानमाल की भारी क्षति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक दौरा बीच में ही छोडक़र शुक्रवार शाम को आगरा पहुंचे। बुधवार को आए तूफान में सूबे में 73 लोगों की मौत हुई है जबकि 91 लोग घायल हैं। इस तूफान में सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा मंडल ही है। यहां 43 लोगों की जान गई है जबकि 51 घायल हैं।