देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज बारिश, छाया अंधेरा

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। कई इलाकों में सुबह होने के साथ ही अंधेरा छा गया और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रहे प्रदूषण से दिल्लीवालों को थोड़ी राहत मिलेगी और अब मिलेगी साफ हवा।
प्रदूषण का स्तर बढऩे की वजह से मंगलवार को लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन अब बारिश के कारण हवा साफ होनी शुरू होगी और गुरुवार तक यह सामान्य स्तर पर पहुंचने का अनुमान है।

ये खबर भी पढ़ें – नई दिल्ली : सीबीआई विवाद पर ट्वीट कर फंसे प्रशांत भूषण

वेस्टर्न डिस्टर्बेस के सक्रिय होते ही दिल्ली-एनसीआर में हवा की स्पीड कम हो गई थी, जिसकी वजह से प्रदूषण काफी तेजी से बढऩे लगा। मंगलवार को सुबह से ही प्रदूषण हर घंटे बढ़ता रहा। सीपीसीबी के एयर बुलेटिन में मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 382 रहा। एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जहां प्रदूषण खतरनाक स्थिति पर पहुंच गया। यहां एयर इंडेक्स 429 तक पहुंच गया। इसके अलावा भिवाड़ी में 319, ग्रेटर नोएडा में 351, गुरुग्राम में 236 और नोएडा में 377 रहा। सुबह करीब 8 बजे एयर इंडेक्स 341 के करीब रहा था। इसके बाद दिल्ली पर धुंध सी छाई रही।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान था कि 6 फरवरी से इसमें सुधार होना शुरू हो जाएगा। तेज हवा और बारिश की वजह से यह बुधवार को खराब स्थिति में पहुंचेगा और उसके बाद सात फरवरी को सामान्य स्तर पर रहने की उम्मीद है। मंगलवार को हवा की स्पीड महज 5 किलोमीटर प्रति घंटे रही लेकिन बुधवार को साउथ ईस्ट की तरफ से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 7 फरवरी को भी हवा की स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी जिसकी वजह से प्रदूषण सामान्य स्थिति में आने की संभावना है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button