नई दिल्ली ; यूपीए से बेहतर है एनडीए के शासन में अर्थव्यवस्था : वित्त मंत्री
नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अर्थव्यवस्था के बारे में कांग्रेस के आरोपों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए के वर्तमान शासन में देश की आर्थिक स्थिति पूर्ववर्ती यूपीए के शासनकाल की तुलना में बेहतर है। मोदी सरकार के शुरुआती तीन वर्षो में विकास दर यूपीए के अंतिम तीन वर्षो की तुलना में अधिक है, जबकि महंगाई दर कम है। जेटली ने कांग्रेस पर जीएसटी, आधार और कॉरपोरेट टैक्स में कटौती जैसे अहम सुधारों पर नजरिया बदलने का आरोप भी लगाया। वह शुक्रवार को आम बजट 2018-19 पर राज्यसभा में चर्चा का जवाब दे रहे थे। जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बगैर उन पर परोक्ष निशाना भी साधा। साथ ही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के आरोपों और सवालों के जवाब भी दिए। जेटली ने कहा कि जब दस साल तक टेरीबल (भयानक) डॉक्टर हो तो एक स्वस्थ मरीज का हाल कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। जेटली ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में महंगाई दहाई के अंक में थी, जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में यह दो से तीन प्रतिशत के आस पास रही है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जीडीपी का 5.9 प्रतिशत राजकोषीय घाटा रखने वाली पार्टी आज उन्हें यह भाषण दे रहे है कि उन्होंने राजकोषीय घाटा 3.2 प्रतिशत पर क्यों नियंत्रित नहीं रखा। जेटली ने चिदंबरम पर परोक्ष टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ लोग अच्छे टिप्पणीकार हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे अच्छे प्रशासक भी हों। अर्थव्यवस्था के ये आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं।