नई दिल्ली : जर्मनी के खिलाफ मेक्सिको के गोल का ऐसा जश्न कि आ गया भूकंप!
नई दिल्ली : फीफा वल्र्ड कप रूस में खेला जा रहा है। शुरुआती दौर में कुछ उलटफेर वाले रिजल्ट देखने को मिले हैं। ऐसा ही एक मैच रविवार को मौजूदा चैंपियन जर्मनी और मेक्सिको के बीच था। मेक्सिको ने मैच 1-0 से जीतकर पूरे फुटबॉल वल्र्ड को हैरान कर दिया। मैच के 35वें मिनट में मेक्सिको के हिरविंग लोजानो ने जब गोल किया तो मेक्सिको में जश्न से भूकंप आ गया था। मेक्सिको के स्ढ्ढरूरूस के ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई।
मेक्सिको ने मैच 1-0 से जीता
इसके मुताबिक बताया गया कि जब मेक्सिको की तरफ से वल्र्ड कप का पहला गोल हुआ तो पूरे मेक्सिको में जश्न में एकसाथ इतने लोग कूदे कि वहां आर्टिफिशियल भूकंप आ गया। जिस समय गोल हुआ, उस समय दो सेंसर देखने को मिले। वल्र्ड कप की दावेदार टीमों ने इस बार आगाज जीत से नहीं किया है। ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना ने जहां ड्रॉ मैच खेले, तो वहीं जर्मनी को अपने ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ा।