भोपाल : कमलनाथ के हाथ आ सकती है एमपी कांग्रेस की कमान

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ पिछले एक दो दिन से प्रदेश संगठन में बदलाव के संकेत दे रहे हैं. जबलपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने अध्यक्ष की घोषणा पर कहा था कि कुछ देर और इंतजार कीजिये. इसके बाद कांग्रेस के गलियारों में इस बदलाव की चर्चाएं गर्म होने लगी हैं. कांग्रेस नेता भी मान रहे हैं कि कमलनाथ के इस तरह के बयान से ये साफ हो गया है कि बदलाव होने वाला है. उधर, बीजेपी को कमलनाथ में कोई दम नजर नहीं आता है.
प्रदेश संगठन में बदलाव के संकेत दे रहे हैं
बीजेपी पार्टी का मानना है कि कमलनाथ एकउम्रदराज नेता हैं और छिंदवाड़ा तक सीमित हैं. इंदौर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी. कमलनाथ के प्रदेशाध्यक्ष बनने को लेकर लम्बे समय से कयास लगाए जा रहे है लेकिन कमलनाथ ने साफ कर दिया कि प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान एक दो दिन में ही हो जाएगा.
जल्द ही अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर कमलनाथ ने कहा कि अभी एक चेहरा घोषित नहीं होगा सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और संगठन की मजबूती को लेकर काम करेंगे. लेकिन आगे चलकर चेहरा घोषित करने की जरूरत पड़ेगी तो ऐसा भी कर दिया जाएगा.
कमलनाथ ने कहा कि अभी एक चेहरा घोषित नहीं होगा
कमलनाथ ने किसानों और महिला अत्याचार को लेकर भी मध्यप्रदेश की सरकार सवाल करते हुए कहा कि महिला अत्याचार में एमपी नंबर वन है. कमलनाथ ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 4 साल पहले विदेशों से काला धन वापस लाने की बात कर रही थी, जिसमें वो असफल रही.
महिला अत्याचार में एमपी नंबर वन है
इसी बीच आपको बता दें कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है. पिछले दिनों छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ ने कहा था कि एमपी में अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम फेस के रूप में आगे किया जाता है तो वह इसका स्वागत करेंगे.