देश

नईदिल्ली : आज दिल्ली में पहली बार 80 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

 नईदिल्ली : दिल्ली में पेट्रोल का भाव पहली बार 80 रुपये के पार हो गया। शनिवार को यहां पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 80.38 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल 44 पैसे महंगा होकर 72.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस बीच मुंबई में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे बढक़र 87.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 47 पैसे बढक़र 76.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

petrol diesel e1522820998250

कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 39 पैसे और 44 पैसे बढक़र क्रमश: 83.27 रुपये और 75.36 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं। एक अन्य महानगर चेन्नै में पेट्रोल-डीजल के भाव क्रमश: 83.54 रुपये और 76.64 रुपये प्रति लीटर हैं। आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे के लिहाज से चेन्नै सबसे टॉप पर रहा है। यहां पेट्रोल 41 पैसे जबकि डीजल 47 पैसे महंगा हो गया है।

ये खबर भई पढ़ें – नईदिल्ली : बिहार में सबसे ज्यादा असर पेट्रोल पंप बंद

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 80.99 रुपये जबकि डीजल 73.51 रुपये प्रति लीटर, फरीदाबाद में पेट्रोल 81.24 रुपये और डीजल 73.75 रुपये, गाजियाबाद में पेट्रोल 80.30 रुपये और डीजल 72.59 रुपये जबकि नोएडा में पेट्रोल 80.42 रुपये और डीजल 72.73 पैसे प्रति लीटर बिक रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें – नई दिल्ली : चार दिनों में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे और डीजल में 20 पैसे की कटौती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 80.31 रुपये जबकि डीजल 72.62 रुपये, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 86.57 रुपये और डीजल 78.14 रुपये, झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 79.56 रुपये और डीजल 76.56 रुपये, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 86.12 रुपये और डीजल 76.39 रुपये, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 83.42 रुपये और डीजल 77.32 रुपये जबकि पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पेट्रोल 77.39 रुपये जबकि डीजल 70.50 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=Fa2xrX21CQU

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button