छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रूस को नया आर्थिक झटका, वीजा, मास्टरकार्ड ने बंद की अपनी सेवाएं

दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यूक्रेन पर हमला करने की रूस को एक बड़ी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ रही है। अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने उस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई को और तेज कर दिया है। शनिवार को वीजा और मास्टरकार्ड ने रूस में अपनी सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है। क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट की बड़ी कंपनियां वीजा और मास्टरकार्ड ने ये भी कहा है कि रूस के बैंकों से जारी किए गए उनके कार्ड रूस के बाहर भी काम नहीं करेंगे।