
रायपुर : 5 एकड़ के परिसर के मामले में रविवि पिछले साल भी सख्त था । इस बार रविवि फिर अड़ गया है कि जिन कालेजों के पास 5 एकड़ का परिसर नहीं है, वहां नए कोर्स शुरू नहीं किए जाएंगे।
जिसकी वजह से राजधानी में लगभग दो दर्जन छोटे-बड़े कालेज इस नियम के दायरे में आ रहे हैं । राजधानी ही नहीं. रविवि के अधीन आने वाले कॉलेजों में 90 प्रतिशत से ज्यादा विषय पुराने हैं। पिछले पांच वर्षों में देश में कई ऐसे कोर्स शुरू हुए है, जिनका संबंध सीधे रोजगार से भी है।
कुछ कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि वे नया कोर्स शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए सारी जरूरी तैयारी की जा चुकी है, लेकिन रविवि ने इन कोर्स के लिए मान्यता देने से साफ इंकार कर दिया है।