नईदिल्ली : फेसबुक ने दी चेतावनी, दोबारा लीक हो सकता है यूजर्स का डाटा
नई दिल्ली : डाटा लीक होने के मामले को लेकर फेसबुक ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को एक रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में दोबारा यूजर्स का डाटा लीक हो सकता है। इसके लिए उन्होंने निवेशकों और यूजर्स को सचेत किया है। उसने कहा है कि इस तरह के मामले कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाते हैं।
भविष्य में दोबारा यूजर्स का डाटा लीक हो सकता है
वहीं कंपनी ने इस रिपोर्ट में कैंब्रिज एनालिटिका का नाम नहीं लिया है। कंपनी ने कहा है कि सेफ्टी और कंटेंट रिव्यू के लिए बड़ी रकम खर्च की जा रही है। इससे डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकने में आसानी होगी। फेसबुक के मुताबिक मीडिया और थर्ड पार्टी की ओर से इस तरह की घटनाएं और संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हैं।
इससे डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकने में आसानी होगी
कंपनी ने कहा है कि चुनावी कैंपेन, अनचाहे विज्ञापन और गलत सूचनाएं फैलाने के लिए डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है। फेसबुक का कहना है कि डाटा की सुरक्षा के लिए कंपनी हर संभव कदम उठा रही है। इसके साथ ही कंटेंट रिव्यू के लिए भी बड़ी रकम खर्च कर रही है। जिससे डाटा का गलत इस्तेमाल होने से रोका जा सके।