Uncategorized
अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यूसुफ पठान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. पूर्व ऑलराउंडर ने शनिवार को ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी. यूसुफ पठान ने अपने संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि उन्हें हल्के लक्षण थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यूसुफ अपने घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं.
ये खबर भी पढ़िए-अब यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अप्रैल की जगह मई में होंगी