अब 24 घंटे में करीब 17 हजार हुए कोरोना संक्रमित, मुंबई से आगे निकली दिल्ली
नई दिल्ली, देश में अब बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले में पांच लाख की तरफ बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे के भीतर बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 16 हजार 753 केस मिले हैं । जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4,72,985 हो चुकी है । इनमें से 2,71,688 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं । जबकि 1,86,335 मरीज अभी तक अस्पतालों में भर्ती है ।वहीं देश में 24 जून को 13,089 मरीज ठीक भी हुए हैं।
भारत में अभी तक कोरोना से 14,906 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 3721 मामले सामने आए थे, जबकि दिल्ली में कोरोना के एक दिन में 3788 नए केस सामने आए है। यहां मुंबई को पीछे छोड़ मरीजों की संख्या 70 हजार पार कर गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 2710, तेलंगाना में 872, उत्तर प्रदेश में 591, गुजरात में 563, आंध्र प्रदेश में 443, पश्चिमी बंगाल में 413 संक्रमित मिले हैं।
भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 15 हजार के करीब पहुंचते ही डेथ रेट भी बढ़ गया है। देश में मंगलवार तक कोरोना से डेथ रेट 10 (प्रति 10 लाख आबादी) था। बुधवार को देश में करीब 400 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाई।
इसके साथ ही देश में डेथ रेट बढ़कर 11 हो गया। पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान में डेथ रेट भारत से ज्यादा है। नेपाल, भूटान, श्रीलंका, चीन और बांग्लादेश में डेथ रेट भारत से कम है। दुनिया का औसत डेथ रेट 61 है।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 83 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 51 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 66 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 10 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 62 लाख से अधिक है।