अब पता नहीं, DIGI PIN बताएगा रास्ता! जानिए क्यों डिलीवरी वाला बार-बार कॉल करता है

क्या आप भी ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त सोचते हैं कि पूरा और सही पता देने के बाद भी डिलीवरी बॉय फोन क्यों घुमाता रहता है? दरअसल, आज की तेज़ डिलीवरी दुनिया में सिर्फ गली-मोहल्ले का पता काफी नहीं रहा। अब ज़रूरत होती है आपके घर की एकदम सटीक डिजिटल लोकेशन की — और यहीं काम आता है DIGI PIN।
DIGI PIN यानी आपके घर के गेट का डिजिटल पहचान नंबर। यह ऐसा लोकेशन कोड होता है, जिससे डिलीवरी करने वाला बिना भटके सीधे आपके दरवाज़े तक पहुंच सकता है। न गली पूछनी, न बार-बार कॉल — बस सही रास्ता और समय पर डिलीवरी।
अपने घर का DIGI PIN निकालना भी बेहद आसान है। Google पर “DIGI PIN” सर्च करें और लोकेशन की अनुमति दें, आपकी स्क्रीन पर तुरंत कोड आ जाएगा। या फिर Google Maps खोलकर अपने घर के गेट पर लॉन्ग प्रेस करें — जो Plus Code या Location Code दिखे, वही आपका DIGI PIN है।
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अगर आप पते के साथ DIGI PIN भी शेयर कर देते हैं, तो डिलीवरी तेज़ और बिना झंझट हो जाती है। यही नहीं, टैक्सी बुकिंग या किसी इमरजेंसी में भी यह डिजिटल लोकेशन बेहद काम आती है।
सीधे शब्दों में कहें तो, पता बताता है इलाका, DIGI PIN दिखाता है सही रास्ता।
नोट: यह जानकारी डिजिटल लोकेशन को समझने के उद्देश्य से है। अलग-अलग ऐप और क्षेत्रों में लोकेशन कोड बदल सकते हैं। सटीक जानकारी के लिए Google Maps की आधिकारिक गाइड देखना बेहतर रहेगा।




