मध्यप्रदेशभोपाल
प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज की इच्छा के खिलाफ अधिकारी बना रहे शराब निति

भोपाल : वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित शराब नीति में प्रदेश में शराब दुकानें बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इच्छा के खिलाफ आबकारी विभाग के अधिकारी घर-घर शराब पहुंचाने की नीति बना रहा है।
जबकि मुख्यमंत्री चौहान बार-बार कह रहे हैं कि शराब की दुकानों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी, पर नौकरशाह हर साल बनने वाली नीति में दुकानों की संख्या बढ़ाना प्रस्तावित कर देते हैं। इससे पहले विभाग घरों में 100 बॉटल शराब रखने के लिए लाइसेंस देना प्रस्तावित कर चुका है। जिसे मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद हटाया गया था।