आज निकलेगा MP के सियासी संकट का हल ?, सुप्रीमकोर्ट में होगी सुनावाई

नईदिल्ली (Fourth Eye News) मध्य प्रदेश के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई होगी, फ्लोर टेस्ट कराने की मांग वाली भाजपा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को काफी देर तक सुनवाई हुई, हालांकि इसपर कोई फैसला नहीं दिया गया, और मामला बुधवार यानी आज तक के लिए टाल दिया गया था.
इस दौरान कोर्ट ने यह संवैधानिक कर्तव्यों का हवाला देकर कहा कि वह फ्लोर टेस्ट में दखल नहीं देगा, क्योंकि उसका काम यह तय करना नहीं है कि सदन में किसके पास बहुमत है या नहीं। यह काम विधायिका का है। इससे पहले बुधवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह स्वीकार किया कि कमलनाथ सरकार की किस्मत 16 बागी विधायकों के हाथों में है। कोर्ट ने कहा कि वह विधानसभा द्वारा यह तय करने के बीच में दखल नहीं देगी कि किसके पास विश्वासमत है। अदालत ने कहा कि उसे यह सुनिश्चित करना है कि बागी विधायक स्वतंत्र रूप से अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।