देशबड़ी खबरें

PM मोदी ने दी रोचक जानकारी, उल्टे पल्लू की साड़ी पहनने का चलन आखिर कैसे शुरु हुआ ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी वाकपटुता के लिए तो जाने जाते हैं, लेकिन कई बार अपने भाषणों में ऐसी रोचक जानकारियां भी देते हैं, जो अक्सर बहुत कम लोगों को पता होती है। आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर आयोजित एक वर्चुअली कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में गुरुदेव रविद्रनाथ टैगोर के संदेशों को याद किया, साथ ही गुरुदेव के गुजरात प्रवास के दौरान की रोजक जानकारियों का भी खुलासा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आखिर देश में सबसे पहले उल्टे पल्लू की साड़ी पहनने का चलने कैसे शुरू हुआ। प्रधानमंत्री ने बताया कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर का गुजरात आना जाना लगा रहता था। गुरुदेव के बड़े भाई और देश के पहले ICS अफसर सत्येंद्रनाथ टैगोर की पहली पोस्टिंग गुजरात में अहमदाबाद में ही हुई थी। सत्येंद्र नाथ टैगोर की पत्नी ज्ञानंदिनी देवी ने बाएं कंधे पर महिलाओं को साड़ी का पल्लू बांधना सिखाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button