देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

बिहार में सत्ता का नया समीकरण: सम्राट चौधरी को गृह विभाग, आरजेडी ने साधा निशाना

बिहार की राजनीति में नई सरकार बनने के बाद अब विभागों के बंटवारे ने सियासी हलचल तेज कर दी है। शुक्रवार शाम जारी हुई सूची में सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग का रहा, जो वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहता था। इस बार यह अहम विभाग बीजेपी नेता सम्राट चौधरी को सौंपा गया है।

यही फैसला अब बिहार की राजनीति में नई बहस का केंद्र बन गया है। विपक्षी दल आरजेडी ने इसे सत्ता संतुलन का संकेत बताते हुए कहा है कि अब असली नियंत्रण बीजेपी के हाथ में है।

आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा— “हम पहले दिन से कह रहे थे, यह सरकार नीतीश कुमार के नाम पर चलेगी लेकिन रिमोट बीजेपी के पास होगा। सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिलना इसका साफ सबूत है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पहले ही राजनीतिक रणनीति तैयार कर ली थी और अब बिहार की नीतियां और फैसले बीजेपी की सोच और दिशा में आगे बढ़ेंगे।

गौरतलब है कि नई एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 26 मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें 14 मंत्री भाजपा से, 8 जेडीयू से, 2 एलजेपी से और हम एवं आरएलएम से 1-1 मंत्री शामिल हैं। फिलहाल कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं और संभावित कैबिनेट विस्तार के बाद जिम्मेदारियों में बदलाव हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button