लाल किले से PM मोदी का बड़ा एलान: मेड इन इंडिया चिप्स इस साल के अंत तक बाजार में! कांग्रेस ने किया पलटवार

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए टेक्नोलॉजी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम मुद्दा उठाया। सेमीकंडक्टर उद्योग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में इस तकनीक की नींव 50-60 साल पहले रखी जा सकती थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उस विचार को समय रहते ‘मार’ दिया गया।
हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान को पिछली सरकारों पर निशाना माना जा रहा है।
इस पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी के बयान को तथ्यों से परे बताया है।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में देश में 6 सेमीकंडक्टर यूनिट्स निर्माणाधीन हैं और 4 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है। उनका दावा है कि “इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में उपलब्ध होंगी।”