करीना कपूर और सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात, भाजपा विधायक राम कदम ने मेकर्स के खिलाफ पुलिस शिकायत की
वेब सीरीज ‘तांडव’ पर हो रहे विवाद का असर अब इसके एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर पड़ने लगा है। रविवार को करीना कपूर और सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। क्योंकि सैफ ने इस विवादित सीरीज में अहम भूमिका निभाई है और कई संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वे अपने शूटिंग कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शहर से बाहर गए हैं। दूसरी बार प्रेग्नेंट करीना घर में रहकर अपना ख्याल रख रही हैं।
भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
राम कदम ने सीरीज के विरोध में लोगों के एक समूह के साथ तख्तियां लेकर मुंबई में प्रदर्शन भी किया। इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “तांडव दलित विरोधी और हिंदू धर्म के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत से भरी हुई है।”