
रायपुर : दो बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो अभियान के तहत सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर ड्रॉप पिलाई जाएगी। अभियान पर इस बार कोरोना का असर केवल राजधानी में ही देखने को मिला। रायपुर शहर में 1.75 लाख बच्चों को दवा पिलाने का टारगेट था, जिसके मुकाबले 1.17 लाख बच्चों को दवा पिलाई गई।
रायपुर शहरी क्षेत्र में केवल 67 प्रतिशत अभिभावक ही अपने बच्चों को पोलियो दवा पिलाने शहर में बनाए केंद्रों तक लेकर आए। ज्यादातर मां बाप कोरोना के डर के कारण बच्चों को दवा पिलाने घरों से नहीं निकले।