छत्तीसगढ़महासमुंद

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन:युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए दिया जाएगा ऋण

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन

महासमुंद । युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत महासमुंद जिले में वर्ष 2022-23 के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 50 लाख एवं 20 लाख रुपए तक के ऋण पर शहरी क्षेत्र के लिए परियोजना लागत का 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए परियोजना लागत का 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम न हो एवं 8 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं बैंक वित्तीय संस्थान का चूककर्ता न हो तथा भारत शासन या राज्य शासन से पूर्व में अनुदान का लाभ न लिया हो। स्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पासपोर्ट साईज फोटो एवं ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग एवं सेवा स्थापित करने पर संबंधित ग्राम का जनसंख्या प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक है। वेबसाईट
www.kviconline.gov.in
में लॉगिन कर एजेंसी-डीआईसी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद, पुराना तहसील ऑफिस परिसर, महासमुंद में या मोबाईल नम्बर +91-88843-22242, +91-79873-79574, +91-83193-70847, +91-75877-24731 एवं +91-86022-26369 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button