प्रियंका चौपड़ा को याद आया बचपन शेयर की आर्मी यूनिफॉर्म पहने हुए तस्वीर, बोलीं पिता की तरह बनना चाहती थी

बॉलीवुड छोड़कर फिलहॉल हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहीं प्रियंका चोपड़ा इनदिनों बचपन की यादों में खो गईं हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पिता को याद किया।
यह फोटो प्रियंका ने अपने मेमॉयर अनफिनिश्ड में भी यूज किया है। दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी बुक के कवर को रिवील किया था, जिसे लेकर पीसी बेहद एक्साइटेड हैं ।
प्रियंका की किताब आने वाली है
प्रियंका ने लिखा कि मेरे पिता ने मेरे साहस की भावना को प्रोत्साहित किया। छोटी होकर भी मैं हमेशा रोमांच की तलाश और कुछ नया करने की कोशिश में रहती थी। मैं हमेशा कुछ नया, कुछ ऐसा करना चाहती थी जो पहले कभी ना किया गया हो और वही मुझे आज भी हर रोज, हर एक चीज करने के लिए प्रोत्साहित करता है”।
बचपन की तस्वीर शेयर कर लिखा ”यह मेरी अपकमिंग बुक के एल्बम का एक फोटो है। मुझे बेहद पसंद था अपने पिता की आर्मी यूनिफॉर्म पहने हुए, उनके आस-पास घूमना। मैं बड़ी होकर उनकी तरह बनना चाहती थी, वह मेरे आदर्श थे।