नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट ने आशीष पांडे की जमानत याचिका की खारिज

नईदिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के होटेल हयात में खुलेआम पिस्तौल से धमकाने वाले आशीष पांडे के जमानत याचिका खारिज कर दी है. आशीष पांडे को पटियाल हाउस कोर्ट की ओर से पिछली सुनवाई के दौरान 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया था.
बता दें कि आशीष पांडेय होटल हयात में अपनी महिला दोस्तों के साथ पिस्टल निकालकर एक जोड़े को धमकाते कैमरे में कैद हुआ था. ये वीडियो वायरल होने के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया.
नेता का बेटा होना अपराध नहीं है – आशीष
आशीष ने आरोप लगाया कि उनका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उस स्थिति में वह पीडि़त थे और सिर्फ नेता का बेटा होने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.आशीष ने कहा, नेता का बेटा होने अपराध नहीं है. मेरे खिलाफ कोई केस भी नहीं है. पिछले 20 साल से मेरे पास हथियार है. मैं सरेंडर करूंगा और चाहता हूं कि मीडिया होटल के सीसीटीवी फुटेज को देखे.
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : दिल्ली में आज हड़ताल, बंद रहेंगे 400 पेट्रोल पंप
गौरतलब है कि दिल्ली के पांच सितारा होटल में गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक महिला को पिस्टल के बल पर धमकाता नजर आ रहा है. वीडियो में होटल के सुरक्षाकर्मी तमानबीन खड़े दिखाई दे रहे हैं.
इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद ये शख्स अपनी कार मे वापस आकर बैठ गया, लेकिन उसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और आरोपी शख्स ने महिला को न सिर्फ गंदी गलियां दीं बल्कि अगले दिन देख लेने की धमकी भी दी.
https://www.youtube.com/watch?v=6nW2j3iBC2c