
रायपुर : विधानसभा आम निर्वाचन के कार्यक्रम जारी होने के बाद जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत कार्यवाही तेज कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता लगने के पहले दिन ही आज नगर पालिक निगम रायपुर सहित जिले के सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में गठित टीमों द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए राजनैतिक प्रचार से संबंधित शासकीय और निजी परिसंपत्तियों में से करीब 19 हजार नारे, पोस्टर, बैनर और होर्डिंस हटाए गए।
ये खबर भी पढ़ें – बेमेतरा : विधानसभा चुनाव के लिए 14 नोडल अधिकारी नियुक्त
इसमें शासकीय परिसंपत्तियों में से 17 हजार 565 संपत्ति विरूपण को हटाया गया वहीं बिना अनुमति निजी परिसंपत्तियों में से 1344 संपत्ति विरूपण से संबंधित बैनर, पोस्टर, नारे और होर्डिंग को हटाया गया है। टीमों द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी है।
2) रायपुर : कोलाहल नियंत्रण अधिनियम : बिना अनुमति कार्यक्रम में चलाया जा रहा साउंड सिस्टम जप्त
रायपुर : विधानसभा आम निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. द्वारा जारी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही लगातार जारी है। आज शाम यहां रायपुर के स्वामी विवेकानंद सरोवर (बुढ़ातालाब) में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में बिना अनुमति साउंड सिस्टम का प्रयोग करने पर उसे जप्त कर लिया गया ।
ये खबर भी पढ़ें – नईदिल्ली : लोकसभा और 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव एकसाथ
कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। रायपुर अनुविभागीय अधिकारी संदीप अग्रवाल और नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।