छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : रायपुर की 7 विधानसभा सीटों के लिए आज 96 नामांकन, कुल 199 नामांकन

रायपुर : रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारियों के पास आज दोपहर 3 बजे तक 96 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया. रायपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल 199 नामांकन जमा हो गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ बसवराजु एस ने बताया कि कल नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी होगी, 5 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर :ढेबर के समर्थकों ने की कांग्रेस भवन में तोडफ़ोड़

47 धरसींवा रू विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दृ 47 धरसींवा में हेतु आज 10 नामांकन प्रस्तुत हुए। धरसीवां विधानसभा के लिए कुल 17 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। कुल 17 प्रत्याशियों ने यहा अपना नामांकन किया है. आज राजनैतिक दलों में राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के राजेश कुमार बंजारे, अबेंडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के धनेश कुमार मैरिसा, समाजवादी पार्टी के ओमप्रकाश साहू, इन्डियन नेशनल कांग्रेस से अनिता शर्मा, निर्दलीय प्रत्यशियों में रेखा वर्मा, गुनीस कुमार वर्मा, दशरथ बिजले, गुलाब टंडण्न, सगींता बघेल, टीकाराम साहू ने अपना

नामांकन प्रस्तुत किया.

48 रायपुर ग्रामीण रू विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दृ 48 रायपुर ग्रामीण में आज 14 नामांकन हुए. यहां कुल 30 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है. आज भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से श्रीमती शमीम खान, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से मंगलचंद धृतलहरे, राषट्रीय जनसभा पार्टी से लखूराम टण्डन, भारतीय बहुजन कांग्रेस से फूलराज वर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सत्यनारायण शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशियों में गौतमबुध्द अग्रवाल, बुधारुराम बंजारे, उस्मान शेक, चंद्रकांत भाई सोलंकी,शिव कुमार वैष्णव, राजेन्द्र टोडर, नरेद्र कुमार बघेल, राजेन्द्र कुमार साहू, ताराचंद कुर्रे ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया.

49 रायपुर नगर पश्चिम रू विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दृ 49 रायपुर नगर पश्चिम के लिए आज 21 नामांकन जमा हुए. यहां कुल 42 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया है. आज राजनैतिक दलों में शिव सेना के प्रदीप ठाकुर, भारत भूमि पार्टी से बिल्ला कुर्ती गौरव, अधिकारी विकास पार्टी के रजनीश तिवारी, समाजवादी पार्टी से नवीन गुप्ता, छत्तीगढ़ी समाज पार्टी से अशोक कुमार ताम्रकारी, आम आदमी पार्टी से हितेश ओगरे, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से हरिन्दर अरोरा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विकास उपाध्याय तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में रघुनंदन साहू, गंगा बाई साहू. प्रीती सागर, नूर शब्बा खान, राजकुमार यादव, त्रिलोका साहू, बैकुंठ सोनी, अवधेश कुमार उपाध्याय, दीनदयाल बंजारे, राधेश्याम यादव, इन्द्र कुमार चन्द्राकर, रेखा साहू, अशोक भावसागर, दिंगम्बर जनकपुरी, अजय मिश्रा, कांति यादव ने भी अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया.

ये खबर भी पढ़ें – बिलासपुर : कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने किया नामांकन दाखिल

50 रायपुर नगर उत्तर रू रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 में आज 13 नामांकन पत्र जमा हुए तथा यहां आज तक कुल 27 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं । आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मो. सिद्दकी कुरैशी, अखिल भारतीय सर्वधर्म समाज पार्टी के प्रवीण जैन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कुलदीप जुनेजा और अजीत कुकरेजा, अखिल भारतीय हिन्दु महासभा से प्रकाश नारायण शुक्ल, आम आदमी पार्टी से किरण सेन, शिव सेना से विकास मोटवानी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से नितिन भंसाली, निर्दलीय प्रत्याशियों में मो. रिजवान अनवर, मो. दानिश कादरी, शंकरलाल वरन्दानी, अनवर खान रियाजी, समीर खान ने अपना नामांकन दाखिल किया.

51 रायपुर नगर दक्षिण रू विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 51 रायपुर दक्षिण से आज कुल 24 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस विधानसभा के चुनाव के लिए जिन 50 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया उनमें भारतीय सर्वजन हितेय समाज पार्टी के ईलियास हुसैन, भारतीय पंचायत पार्टी के विसेषर बाघमार, भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के डॉ. गोजूपाल, आम आदमी पार्टी से जयश्री बिसेन और मुन्ना बिसेन, बहुजन समाज पार्टी से उमेश दास मानिकपुरी, छत्तीसगढ़ जनता दल (यूनाइटेड) से जागेश्वर प्रसाद तिवारी, अखिल भारतीय हिन्दु महासभा से नीरज सैनी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से मजहर इकबाल, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी से रुमाना हुसैन, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से मुकेश कुमार लोखडें, अंजान आदमी पार्टी से धीरज तिवारी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से आत्मादास माहेश्वरी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कन्हैया अग्रवाल, शिवसेना से रेशमलाल जांगड़े, अखिल भारतीय सर्वधर्म समाज पार्टी से प्रवीण जैन, भारतीय ट्रॉयबल पार्टी से मनीष ठाकुर, अधिकार विकास पार्टी से पवन शुक्ला, भारत भूमि पार्टी से भरतलाल सोनी, बहुजन मुक्ति पार्टी से लालविजय प्रभाकर शामिल हैं. इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशियों के रुप में इमरान बक्स, सलीम खान, अ. नजीर, रामगुलाम सिंह ठाकुर, मोहम्मद एजाज अहमद, शेख आसिफ खान, नईम अंसारी, शगुप्ता अफरोज, मनीष श्रीवास्तव, शहबुद्दीन, ताराचंद कुर्रे, संतोष साहू, अनिल कुमार कदम, अब्दुल शेख नईम, अब्दुल रज्जाक, आमना बेगम, इमरान अली, मो. वकील सिद्दकी, सायरा बानू, नुसरत बेगम, आशा बारले, मो. अहमद, शेख रहीमुद्दीन, शंकरलाल वरन्दानी, रुबीना अंजुम, सुभाष कुर्रे, मंजूबाई यादव, शारिक अलमास और हबीब खान ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।

52 आरंग रू विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दृ 52 आरंग में आज 11 नामांकन हुए। आज तक कुल नामांकन की संख्या 19 है. राजनैतिक दलों की ओर से यहां आज इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ. शिव कुमार डहरिया, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से संजय चेलक, संतोष डहरिया ने शिवसेना, प्रगतिशील समाज पार्टी से ओमप्रकाश बान्द्रे और भारतीय बहुजन पार्टी से नेहा बघेल ने तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में शारदा बंजारे, अशोक सोनवानी, शिवमेन्द्र कुमार डहरिया, उदय दास रात्रे, टार्जन जांगड़े, गजेन्द्र सिंह कोसल शामिल हैं.

53 अभनपुर रू वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दृ 53 अभनपुर में आज 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. यहां कुल 14 नामांकन जमा हो चुके हैं. आज यहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से दया राम निषाद, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से टिकेन्द्र सिंह ठाकुर और निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णाराम केंवट ने अपना नामांकन किया।
https://www.youtube.com/watch?v=HKG3tGZKqfg

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button