छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के जल्दी ठीक होने पर अमित जोगी ने उठाए सवाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस 36 में से महज 11 रह गए हैं, जबकि 25 मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में मरीजों के जल्दी ठीक होने को  लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं, सवाल जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने खड़े किए हैं, उन्होने इस मामले मेें हेरफेर की आशंका भी जताई है साथ ही उन्होने WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.

अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है –

“@HealthCgGov की 18.4.20 की रिपोर्ट के अनुसार, @aiims_rpr ने 36 में से 25 #COVIDー19 मामलों को औसतन 4 दिन में ठीक कर दिया जबकि @ICMRDELHI के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के दौरान न्यूनतम 3 टेस्ट करने के बाद ही किसी को कोरोना नेगेटिव घोषित किया जा सकता है।ऐसा प्रतीत होता है कि @HealthCgGov और @aiims_rpr इस जाँच प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है।आग्रह है कि @WHO, @whoindia, @aiims_newdelhi, @MoHFW_INDIA, @ICMRDELHI & @drharshvardhan इसका संज्ञान लेकर देखें कि @HealthCgGov और @aiims_rpr से #कोरोना के इलाज में कहीं कोई बड़ी चिकित्सकीय लापरवाही तो नहीं हो रही है?”

 

https://twitter.com/amitjogi/status/1252505140617252864

 

अजीत जोगी ने की थी लोगों को आर्थिक सहायता देने की मांग

प्रदेश में चारों ओर से मांग आ रही है कि जिन गरीबी रेखा से नीचे लोगों को 2 माह का चावल दिया गया है वह केवल चावल खाकर कैसे रहेंगे प्रदेश सरकार को उन्हें कुछ ना कुछ आर्थिक सहायता अवश्य देना चाहिए मुख्यमंत्री जी इस पर प्राथमिकता से विचार करें.

 

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

खबर पर अपनी राय भी जरूर कमेंट करें

National Chhattisgarh  Madhyapradesh  से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button