छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : गठबंधन की कोशिश खटाई में बसपा 90 सीटों में उतारेगी

रायपुर : आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस व बसपा के साथ होने वाली गठबंधन की कयास खटाई में पड़ते नजर आ रही है। बसपा को छत्तीसगढ़ में कमतर आंकते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेता द्वारा 5 सीटों का ऑफर देने की पेशकश की मीडिया में खबरें आने से बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने तेवर सख्त करते हुए प्रदेश प्रभारियों को चुनाव की तैयारी करने के साफ निर्देश दिए हैं। आगामी विधानसभा में बसपा छत्तीसगढ़ सरकार बनाने पूरी दमदारी से मैदान में पार्टी के मिशनिरी कार्यकर्ताओ तो मैदान में उतारने जा रही है। बूथ स्तर पर जिलाध्यक्षों, जोन प्रभारी को लगाया गया है.

गठबंधन की कयास खटाई में पड़ते नजर आ रही है

बसपा आगामी 27 अगस्त तक प्रदेश की सभी 90 सीटों में प्रत्याशियों की नाम जिसमें 4 से 5 दावेदारों की पैनल तैयार करेगी। प्रदेश कार्यकारणी की बैठक राजधानी में शुक्रवार को न्यू राजेंद्रनगर स्थित गुरुघासीदास सांस्कृतिक भवन में प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की हुई। बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन में कसावट लाने के लिए प्रदेश को 4 जोन में बांट कर जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश प्रभारियों के साथ स्थानीय नेताओं को भी लोकसभावार आने वाले विधानसभा में संगठन को बूथ स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है.

बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव को लेकर संगठ.

प्रदेश प्रभारी लालजी वर्मा व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को जोन एक रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर लोक सभा के अंतर्गत आने वाले विधानसभाओ की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश प्रभारियों के साथ स्थानी पदाधिकारियों देवकुमार कनेरी, संजय गजभिये, केडी टंडन , दयाराम खुराना, राधेश्याम सूर्यवंशी ज़ोन में काम देखेंगे।
जोन नंबर दो में प्रदेश प्रभारी सत्य प्रकाश पंखा के साथ ओमप्रकाश खुसरो, टीकाराम मानिकपूरी, अनिल कुरील को कोरबा व सरगुजा लोकसभा के विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है।

जोन नंबर तीन में महासमुंद, दुर्ग व राजनांदगांव लोगसभा का प्रदेश प्रभारी भीम राजभर व गोपाल ऋषिकर के साथ बसंत सिन्हा, देव चौहान,रामलाल दामले, लता गेडाम, जय प्रकाश बंजारे, शशि कपूर बंजारे व दिलीप रामटेके को जिम्मेदारी सौंपी गई है।जोन नंबर चार में बस्तर व कांकेर लोकसभा के सभी विधानसभा की जिमेदारी प्रदेश प्रभारी अजय साहू को दी गई है। श्री साहू के साथ हेमंत पोयाम, अमोल बेदकर , शेखर गंजीर, देवलाल सूर्यवंशी को जोन की टीम में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : अटल जी के निधन पर फोर्थ आई न्यूज पर सबसे पहले पढ़िए रमन सिंह की प्रतिक्रिया

इसके अलावा प्रदेश प्रभारी एमएल भारती को दुर्ग, महासमुंद, बस्तर, कांकेर, सरगुजा, राजनादगांव व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाउ राम रत्नाकर को जांजगीर लोकसभा की सभी 8 विधानसभा में मैदानी कार्यकर्ताओ को मोटिवेट कर बूथ स्तर पर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने व ज्यादा सीटें जीताने की जिमेदारी दी गई है। पुराने जोन व जिला प्रभारियों को भंग कर लोकसभा के जोनवार नई जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, एमएल भारती, अजय साहू, भीम राजभर, सत्य प्रकाश पंखा, गोपाल ऋषिकर, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बचपेयी, विधायक केशव चंद्रा, दाउ राम रत्नाकर, दुजराम बौद्ध, कामदा जोल्हे, लालसाय खूंटे, एमपी मधुकर, केडी टंडन, संजय गजभिये, सन्तोष मारकंडेय, विजय शेंडे, लता गेडाम, हेमंत पोयाम , देवकुमार कनेरी व रोहित डहरिया सहित सभी जिला अध्यक्ष शामिल रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button