छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : सीडी कांड : न्यायालय में समर्पण करेगा मुरारका

रायपुर : लोनिवि मंत्री के कथित अश्लील सीडीकांड में सीबीआई द्वारा मुख्य आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका द्वारा जल्द आत्मसमर्पण किए जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीडीकांड मेंं मुख्य आरोपी बनाए गए कैलाश मुरारका जल्द सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण करने वाला है। बहरहाल उसका कोई भी सुराग सीबीआई अथवा पुलिस नहीं लगा पाई है। इसी बीच शहर में यह भी खबर तेजी से फैली कि कैलाश मुरारका आज शाम तक कोर्ट पहुंचकर समर्पण कर देगा।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने दि गिरफ्तारी

ज्ञात हो कि सीबीआई ने कैलाश मुरारका को ही मुख्य आरोपी बनाया है। इस मामले में पीसीसी प्रमुख 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर जेल में निरुद्ध हैं। मामले में कैलाश मुरारका लगातार फरारी काट रहा है और अब उसके जल्द समर्पण किए जाने की सूचना शहर में फैल गई है।

2 ) रायपुर :  हमर छत्तीसगढ़ योजना : करें योग, रहे निरोग

रायपुर : राजधानी के अध्ययन भ्रमण पर आए संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, अटल नगर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में योगाभ्यास किया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने उन्हें स्वस्थ और प्रसन्न रहने के गुर बताए। सदस्यों को उन्होंने संतुलित खान-पान और दिनचर्या अपनाने कहा।

ये खबर भी ढ़ें – रायपुर : पीएम प्रवास के चलते जांजगीर छावनी में तब्दील

हमर छत्तीसगढ़ योजना में पांच वनमंडलों सरगुजा, मनेन्द्रगढ़, धरमजयगढ़, बालोद और केशकाल से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 631 सदस्य दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर रायपुर आए हुए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button