रायपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर-मोर यारी फिल्म 21 को होगी रिलीज

रायपुर,(Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मोर यारी प्रदेश के 11 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर अजय त्रिपाठी ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि 4 माह में बन कर तैयार हुई है। फिल्म की अवधि 2.40 मिनट है।
फिल्म की मूल कहानी दो दोस्तों की कहानी है। जिसमें एजाज वारसी और पुष्पेन्द्र सिंह के बीच फिल्म का खलनायक आशीष सेन्द्रे एवं मनोज दीप षडयंत्र रचकर दोस्ती में दरार डालते हैं। जिससे दूर करने के लिए प्रियंका जोशी और प्रियदर्शिनी साहू महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
अन्य कलाकारों ने तान्या तिवारी, श्याम डॉ. अजय सहाय, उपासना वैष्णव, पुष्पांजलि शर्मा, सरला सेन, उषा विश्वकर्मा, मंदिरा नायक एवं किशन लाल कुर्रे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म की शूटिंग विशाखापट्टनम के समुद्रतट पर की गई है। अन्य स्थलों में रायपुर व महासमुंद में भी पिक्चरराइजेशन किया गया है।