रायपुर: जवानों की आपसी गोलीबारी से छग गृहमंत्री चिंतित

रायपुर, (Fourth Eye News) छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठाने की कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है। इसी क्रम में हाल ही में सीएएफ कैंप में एक फरवरी को जवान द्वारा अपने ही 2 अन्य साथी जवानों पर गोलियां चला दीं. इससे एक जवान रविरंजन की मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और टीएस सिंहदेव के क्षेत्र से भी पिछड़ी कांग्रेस
जबकि दूसरा जवान घायल हो गया। आरोपी जवान दयाशंकर शुक्ला ने खुद पर भी गोली चलाई, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले 4 दिसंबर 2019 को नारायणपुर में आईटीबीपी के एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चलाई थी। इसमें 7 जवनों की मौत हो गई थी.
ये खबर भी पढ़ें CM भूपेश बघेल की शादी की 38वीं सालगिरह, पत्नी के साथ फोटो ट्वीट कर कही ये बात
छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षा बलों के जवानों के खुद के साथियों पर गोली चलाने के मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है। गृहमंत्री साहू ने कहा कि ऐसे मामलों की उ‘चतम अधिकारियों से जांच करवाई जा रही है। सरकारी योजनाओं के चलते कोई घटना नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में अलग अलग घटना सामने आई है।
https://news.4rtheyenews.com/38th-wedding-anniversary-of-cm-bhupesh-baghel-tweeted-this-photo-with-his-wife/
शासकीय तौर पर कोई गलतियां नहीं हो रही हैं। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि घटनाओं को देखते हुए जवानों को समझाइश दी जा रही है। विवाद की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क बनाने निवेदन किया जा रहा है.