छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री ने जनता को दी अक्षय तृतीया की बधाई

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सभी लोगों को अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने वैशाख शुक्ल तृतीया की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि हमारी कृषि प्रधान भारतीय संस्कृति में अक्षय तृतीया का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। यह आगामी खरीफ फसलों के लिए देवी अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना के साथ खेतों में बीज डालने का एक पवित्र दिन होता है। इतना ही नहीं, बल्कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार वैवाहिक कार्यों सहित सभी प्रकार के शुभ कार्यों की शुरूआत भी अक्षय तृतीया के दिन की जाती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों से बाल विवाह की सामाजिक बुराई से बचने की अपील की है।

सामाजिक बुराई से बचने की अपील

डॉ. सिंह ने कहा है कि साक्षरता और शिक्षा के व्यापक प्रसार के फलस्वरूप समाज में काफी जागरूकता आई है, इसके फलस्वरूप हालांकि आज के समय में बाल विवाह की कुप्रथा काफी कम हो गई है, फिर भी राज्य और देश के कई इलाकों से खासकर अक्षय तृतीया के दिन इसकी छुट-पुट खबरें आती रहती हैं। हम सबको मिलकर बाल विवाह की इस बुराई को हमेशा के लिए समाप्त करने की जरूरत है।

बाल विवाह की कुप्रथा काफी कम हो गई है

डॉ. सिंह ने कहा-पढऩे-लिखने और खेलने की उम्र में बच्चों को वैवाहिक बंधनों में बांधना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। इससे उनके व्यक्तित्व का स्वभाविक विकास रूक जाता है। हमें अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनकी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button