छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल तिहार योजना का शुभारंभ

रायपुर : सावन माह के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश व्यापी संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत विशेष अतिथि के रूप मौजूद रही। खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक देवजीभाई पटेल, श्रीचंद सुंदरानी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मोबाइल एप गोठ का शुभारंभ एवं स्काई योजना के तहत स्थापित 556 मोबाईल टॉवर का लोकार्पण भी किया।

संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संचार क्रांति योजना के तहत राज्य के 50 लाख लोगों को स्मार्ट फोन वितरित करने की यह योजना देश और दुनिया की सबसे बड़ी व पहली योजना है जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी बड़ा कदम। उन्होंने कहा कि जो स्मार्ट फोन मेरे पास, प्रदेश के मुख्य सचिव के पास है वह फोन अब प्रदेश के मजदूर वर्ग के लोगों के पास भी होगा। डा. सिंह ने कहा कि संचार क्रांति योजना के तहत प्रदेशभर में 1600 नये मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे।

देश और दुनिया की सबसे बड़ी व पहली योजना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के बाद छत्तीसगढ़ अब एक नये युग में प्रवेश करने जा रहा। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति योजना का उद्घाटन 4 दिन पहले छग प्रवास पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदा ने बस्तर दौरे के दौरान किया था। वहीं आज मोबाइल तिहार का शुभारंभ आज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 माह के अंदर प्रदेश के 50 लाख लोगों के हाथों में स्मार्ट फोन आ जाएगा। स्मार्ट फोन से सिर्फ बात करने का नहीं बल्कि इसका सबसे ज्यादा फायदा प्रदेश के ग्रामीणों,

मोबाइल तिहार का शुभारंभ आज किया

किसानों को भी मिलेगा जो स्मार्ट फोन से पैसा ट्रांजेक्शन, रेलवे की टिकट बुक, देश-विदेश की खबरें, पिक्चर, फिल्म भी देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने के बाद 50 लाख लोगों के हाथों में मोबाइल आना चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश अब स्मार्ट छग के रूप में भी जाना जाएगा। डा. सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की प्रशंसा करते हुए कहा कि कंगना ने अपने जोश, जसबा व इच्छाशक्ति की बदौलत हिमांचल प्रदेश के सूरजपुर गांव से निकलकर संघर्ष कर मुंबई में अपना स्थान बनाया है।

मोबाइल आना चमत्कार से कम नहीं है

उन्होंने कहा कि अगर जोश और जजबा हो तो दुनिया को भी झुकाया जा सकता है इसे कंगना रनौत ने बता दिया है। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कंगना रनौत को स्मृति चिन्ह भेंट किया। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हैरान है कि इतने सालों में वह कभी छत्तीसगढ़ नहीं आ पायी। उन्होंने कहा कि यहां आने का उसे यह पहला मौका मिला है। कंगना ने कहा कि कार्यक्रम में आने से पहले वह मुख्यमंत्री से चर्चा कर रही थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि हिमांचल प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी 54 प्रतिशत फारेस्ट व हरियाली है।

मुख्यमंत्री ने कंगना रनौत को स्मृति चिन्ह भेंट किया

जब वह यहां आई तो पता चला कि छत्तीसगढ़ को भी क्यों हिमांच की तरह कहा जाता है। कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि जितना बड़ा कदम मुख्यमंत्री ने यहां उठाया वह काफी सराहनीय है। संचार क्रांति योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा लोगों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है और इनमें 40 लाख महिलाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं का सशक्तीकरण नहीं होगा देश आगे नहीं बढ़ सकता।

50 लाख से ज्यादा लोगों को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है

उन्होंने कहा कि विश्व में यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है। गर्व है कि मैं इस काम के लिए यहां आई हूं और मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों से मुलाकात हो रही है। कंगना ने कहा कि मोबाईल सिर्फबातचीत करने तक के लिए नहीं होगा बल्कि छोटे से छोटे गांव की महिलाएं इसके जरिए पूरे विश्व से जुड़ेगी।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=JIsket1awts

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button