
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शनिवार 6 जुलाई को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे निकटवर्ती ग्राम बावामोहतरा भी जाएंगें। जहां वे छत्तीसगढ़ डड़सेना समाज खण्ड महासभा आयोजन 2019 में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 12:30 बजे अर्जुंदा से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर एक बजे ग्राम बावामोहतरा पहुंचेंगे। सीएम श्री बघेल एक से दो बजे तक डड़सेना समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे दो बजे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।