छत्तीसगढ़धमतरीबड़ी खबरें
CM Bhupesh Baghel ने शराब बंदी पर लिया यू-टर्न ? बोले मैं कल शराब बंद कर दूं, लेकिन…।4thEyeNews।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में जो घोषणापत्र जारी किया था, उसमें शराब बंदी एक अहम घोषणा थी. लेकिन अब लगता है भूपेश सरकार यू-टर्न लेती दिखाई दे रही है. और अब सीएम भूपेश बघेल ने सरकार के तीन साल होने के बाद भी, शराब बंदी की तुलना नोट बंदी से की है. उन्होने कहा है कि ये काम झटके में नहीं किया जाएगा.